जीन ऑकरलन के गुजर जाने के कारण WWE में हमें हल्क होगन की वापसी देखने को मिलने वाली है। कुछ समय पहले ही मंडे नाइट रॉ ने ये घोषणा की है कि होगन अपने दोस्त जीन के गुजर जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं।
ऑकरलन इस महीने 2 तारीख को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। वह 76 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत पिछले साल दिसंबर में लगी एक चोट के कारण हुई थी। इस चोट की वजह से उन्हें काफी समय तक अस्पताल में रहना पड़ा और यहीं पर इनकी मौत हो गई थी।
होगन और ऑकरलन एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। दोनों की मुलाकात AWA रैसलिंग प्रमोशन में हुई थी जिसके कुछ बाद होगन ने WWE के लिए इस कंपनी को छोड़ दिया था।
दोनों ने 80 के दशक में WWE को छोड़ा था जिसके बाद दोनों WCW में चले गए थे। इन दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी और इस कारण WWE होगन की वापसी करवा रही है।
1990 के दशक में कई बार ऑकरलन ने हल्क होगन का इंटरव्यू किया था। सिर्फ होगन ही नहीं इन्होंने कई और दिग्गज रैसलर्स का भी इंटरव्यू किया है।
होगन साल 2015 के बाद से ही मंडे नाइट रॉ में नजर नहीं आए हैं। अब काफी लंबे समय के बाद रॉ में उनकी वापसी होने वाली है। उन्हें हॉल ऑफ़ फेम क्लास से भी निकाल दिया गया था लेकिन इस साल उन्हें वापस शामिल भी कर दिया गया था।
इस साल क्राउन ज्वेल पीपीवी में अपनी वापसी करने के बाद से ही होगन के फैंस इस बात को जान चुके थे कि एक ना एक समय होगन रॉ या स्मैकडाउन में भी नजर आएँगे और अब वो समय भी आ चुका है।