TIN और PAN में क्या अंतर है? – आप जिस वक्त ऑनलाइन अप्लाई करते होंगे, तो उस दौरान आपने कही न कही TIN number और PAN number का नाम अवश्य सुना होगा। परंतु, यदि आपके पास TIN number नहीं मौजूद है, तो उस वक्त आप क्या करोगे। हम इस मुद्दे पर भी आएंगे लेकिन उससे पहले आपको PAN number और TIN number का इस्तेमाल कहां किया जाता है इसके बारे में जान लेना चाहिए।
किसी भी फॉर्म में टिन नंबर के बॉक्स को देखकर हमारे मन में कई सवाल उठते हैं लेकिन इस लेख में आपको हर सवाल का जवाब प्राप्त हो जाएगा। आज के इस पोस्ट में हम आपको TIN number और PAN number से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को साझा करने वाले हैं। यदि आप भी TIN number क्या है और PAN number क्या है इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को हासिल करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य रीड करें।
Read More – Paytm UPI ID क्या होती है, और UPI कैसे Use करे?
टिन नंबर क्या है ?
टिन नंबर की बात करें तो यह 9 से 11 डिजिट का code होता है। जानकारी के मुताबिक, इसे Social Security number के आधार पर उपयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बिजनेस के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है।
इससे पूर्व की बात किया जाए तो एक राज्यों से दूसरे राज्यों में क्रय और बिक्री करने हेतु TIN number का उपयोग किया जाता था। इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता था ताकि व्यापारी vat से बच पाए। इसके पश्चात जैसा कि हम जानते हैं की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से देश में जीएसटी लागू किया गया।
उसी समय से आज के समय में छोटे व्यापारी हो या बड़े व्यापारी सभी को जीएसटी पंजीकरण करवाना होता है। लेकिन यदि आप अन्य राज्यों तक व्यापार करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको GST number की जरूरत पड़ती है। इसका अर्थ यह हुआ कि आप केवल एक GST number से चाहे तो भारत में जहां चाहे वहां बिजनेस काफी सरलता से कर सकते हैं।
TIN Number का फुल फॉर्म क्या होता है ?
टिन नंबर का फुल फॉर्म टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है।
पैन नंबर क्या होता है ?
पैन नंबर की बात करें, तो यह 10 डिजिट का कोड होता है। पैन नंबर से किसी भी व्यक्ति के फाइनेंशियल स्तिथि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वर्तमान काल में देखा जाए तो इंडियन नागरिक का पैन कार्ड होना अनिवार्य होता है। यदि कोई भी व्यक्ति बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी उन्हें पैन नंबर की जरूरत होती है। जानकारी के मुताबिक, यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से किसी के साथ ट्रांजेक्शन करते हो, तो उसकी पूरी डिटेल्स पैन कार्ड में प्रदान किया गया रहता है।
PAN Number का फुल फॉर्म क्या होता है ?
पैन नंबर का फुल फॉर्म की बात करें, तो इसका पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है।
टिन नंबर और पैन नंबर में क्या फर्क यानी कि अंतर है ?
यदि किसी भी अप्लाई फॉर्म या अन्य फॉर्म में TIN number और PAN number दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो इन दोनों के फर्क के बारे में जानकारी प्राप्त करना काफी महत्वपूर्ण होता है। यदि कोई भी व्यक्ति भारत में इंडिविजुअल कार्य करते हैं, इसके लिए आपको पैन नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
वही पर यदि कोई व्यक्ति इंडिया में व्यापारी के तौर पर कार्य करते हैं, तो इसके लिए उन्हें टिन नंबर रखने की आवश्यकता होती थी। परंतु जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जीएसटी को लागू किया गया है तबसे टिन नंबर के स्थान पर हमे जीएसटी नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
यदि आप International Tax भरने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपके जानकारी के लिए बता दे कि PAN number और TIN number में कोई फर्क नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि TIN number के बॉक्स में हम चाहे तो PAN number काफी सरलता से भर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको पैन नंबर और टिन नंबर में क्या फर्क है इसके बारे में जानकारी प्रदान किया है और मैं आशा आशा करता हूं कि आपको इन दोनों में क्या फर्क है इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी।