ऑनलाइन मैगजीन बिजनेस कैसे स्टार्ट करे? – अगर आप भी घर बैठे online कमाई करना चाहते है , तो में आपको बता दूँ की इस business से आप लाखों रुपये तक की कमाई करने का अवसर मिल सकता है | इसके पहले भी बहुत सारी कंपनियों के द्वारा offline मैगजीन की छपाई होती थी, और लोग मैग्जीन को खरीदते भी थे लेकिन इसके पहले magazine business करने में बहुत सारे पैसों की आवश्यकता होती थी जैसे – जैसे offline market बंद होने लगा वैसे – वैसे लोग online की तरफ आकर्षित होने लगे।
वर्तमान में online magazine का business ट्रेंड में हैं, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में field वर्क करने की जरूरत नहीं होती हैं। इसके अलावा कम खर्चे में भी online magazine business शुरू किया जा सकता हैं।
Read More – छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें ?
Online Magazine Business के फायदे
Online माध्यम से magazine छपाई करने के बहुत सारे फायदे होते है जो निम्न प्रकार है
- Online माध्यम से मैगज़ीन छपाई करने से कम समय में बहुत सारे copy (पीडीऍफ़) बना सकते है , यानी कि समय की बचत होती हैं।
- इसमें offline की तरह कहीं भी शहर या गाँव में जानें की ज़रूरत नही होती है, क्योंकि इसको पढ़ने वाले online ही होते हैं।
- Online magazine का business कोई भी आदमी कर सकता है क्यूंकि इसमें ज्यादा पैसे Invest करने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
- पर्यावरण की दृष्टि से भी online magazin बनाना बहुत ही लाभदायक होता है ,क्यूंकि ऑफलाइन magazin के लिए पेपर की जरुरत होती है, और पेपर बनाने में पेड़ों को काटा जाता हैं , जिसके कारण पर्यावरण पर असर होता है इसलिए आप कह सकते है की Online Magazine बनाने में पेपर की आवश्यकता नहीं होती है और पेड़ो की भी बचत होती है।|
Online Magazine Business कैसे start करें?
किसी भी business को शुरु करने से पहले उस business में लगने वाली लागत, जगह, सामान आदि के बारे में प्लान बनाने की आवश्यकता होती हैं, इस business को start करने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को समझने की आवश्यकता होगी
- Plane बनाएं : online या offline किसी भी product का व्यापार शुरू करने से पहले, आपको प्लान बनाने की आवश्यकता होती है। आप कौन सा बिजनेस करना चाहते है। जिस क्षेत्र में आप business करना चाहते हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- किसी भी क्षेत्र में कदम रखने से पहले सही प्लान और मार्गदर्शन की ज़रूरत पड़ती है। Business से सबंधित Inveshment , benifit और loss देखकर ही आगे बढ़ना चाहिए , इसके बाद आप मैगज़ीन छपाई कार्य से संबंधित पplane बना सकते है।
- Marcket को समझना : जिन magazines ने पहले से ही marcket में स्थान बना रखा है, आपको उन्हे समझने की ज़रूरत होती हैं, अगर आप अन्य मैगज़ीन के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं तो online market में बहुत बड़ा कॉम्पटीशन हो सकता है, जिसके कारण आपका bisness कम चलेगा।
- पाठकों के बारे में जानना : online business शुरू करने से पहले आपको पाठकों के intrest के बारे में जानना चाहिए ,इससे पता लगेगा की पाठक के मन में किस प्रकार की magazine पढ़ने की इच्छा हैं ,और वे क्या पढना चाहते है।
पर्याप्त फंड के लिए प्लान बनाएं
किसी भी प्रकार के business को स्टार्ट करने से पहले आपको पर्याप्त पैसों की जरूरत होती है, अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, ये तो आपके लिए यह काम मुश्किल हो सकता हैं, इसलिए आप पर्याप्त पैसे इकट्ठे करने की कोशिश करें।
Online Business शुरू करने के लिए रिप्रजेंटेशन?
Online business शुरू करने के लिए representation बहुत ही आवश्यक है, इसके लिए बहुत सारे online tool’s की जरूरत होती है। जो निम्न हैं,
- Domain का चुनाव
- Hoisting का चुनाव करें
- कंटेंट लिखे
उपर्युक्त online tools का चुनाव करके , आप online business Start कर सकते है, अगर आपके पास एक अच्छा राइटर है तो कंटेंट उससे ही लिखवाए, कंटेंट साफ, आकर्षक होना चाहिए ताकी पाठक को अट्रैक्टिव लगे।
Online Magazine से कमाई कैसे करें
Online magazine से कमाई करने के लिए बहुत सारे विकल्प है, जैसे कि किसी कम्पनी का विज्ञापन लगा के आप कमाई कर सकते है, अगर आपकी वेबसाइट populer हो जाएं, तो प्रमोशन से जुडे हुए बहुत सारे मेल आने लग जायेंगे, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस तरह से आप ऑनलाइन मैग्जीन का बिजनेस शुरु कर के अच्छी कमाई कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी, तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरुर शेयर करें।