पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया था जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। अब उन्हें कंपनियों से समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है। ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया ने बुधवार को कहा है कि उनकी कंपनी ने जून 2020 तक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का लक्ष्य रखा है।
एमेजॉन ने कहा कि उसके पूर्ति केंद्रों पर सामानों की पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों में इस तरह के प्लास्टिक की हिस्सेदारी सात प्रतिशत से भी कम है।
वहीं, एमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अखिल सक्सेना ने कहा कि, कंपनी प्लास्टिक कचरे में कमी लाने और पर्यावरण अनुकूल पैकिंग संयत्र विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बता दें, पीएम मोदी ने 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उन्होंने लाल किले से नागरिकों से अपील भी की थी।