मोबाइल ब्राउजर की दुनिया में सबसे पॉपुलर नाम UCBrowser और भारत के लीडिंग ईरिटेलर एमेजॉन ने पाठकों को कुछ विशेष गिफ्ट देने के लिए हाथ मिलाया है. यूसीब्राउजर पर कंटेंट पढ़ कर अब आप रियल-टाइम में गिफ्ट और कूपन्स जीत सकते हैं.
दरअसल ऐसा पहले बार हुआ है जब एमेजॉन ने किसी ट्रैफिक प्लेटफॉर्म के साथ टाई-अप किया है. पर इस जुगलबंदी का सबसे ज्यादा फायदा यूसी न्यूज पर कंटेंट देखने और पढने वाले युजरों को होने वाला है.
इसी कड़ी में यूसी ब्राउजर ने अक्षय कुमार, विद्या बालन, तपसी पन्नू, शर्मन जोशी स्टारर मिशन मंगल पर भी एक विशेष फीचर लांच किया है. यूजर सीधे ऐप के माध्यम से मिशन मंगल से जुड़े फैक्ट, स्टीकर, गेम आदि खेल सकते हैं.
यूजर चाहे तो स्पॉट दी डिफ़रेंस गेम के माध्यम से एक ही फिल्म के दो पोस्टर के बीच अंतर खोजकर गिफ कूपन जीत सकते हैं. अंतर खोना कोई बड़ा मुश्किल काम नही है. पर यह गेम काफी रोचक है. बचपन के उसी गेम की तरह जो शनिवार को अख़बारों के रंगीन एडिशन के आखिरी पेज पर आता था. शायद यह अंतर निकालने में आपको 2 मिनट से भी कम का समय लगे.
अगर आप यह खबर पढ़ रहे हैं तो एक बार ब्राउजर विंडो में इस गेम को खेल कर अपना लग ट्राई करना न भूलें. मात्र दो मिनट का समय लगाकर आप गिफ्ट कूपन्स जीत सकते हैं. एमेजॉन पर शॉपिंग कर सकते हैं.
यूसी हमेशा से अपने यूजर के लिए कुछ न कुछ बेहतर करने के प्रयास में रहता है. इस बार ब्राउजर ने एक मनोरंजक तरीके से अपने युजरों को गिफ्ट कूपन देने का मन बानाया है. मिशन मंगल 15 अगस्त को ही सिनामघरों में पहुँच चुकी है और फिल्म की ओपनिंग बहुत शानदार रही है. बस अब आप भी इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करके शानदार कूपन जीतिए.