Dual Apps क्या है? What Is Dual Apps In Hindi – आप लोगों को पता होगा आजकल लोग फोन में सोशल मीडिया के दो Account इस्तेमाल करना चाहते हैं। मगर वह इस्तेमाल नहीं कर पाते उनके फोन में यह सुविधा नहीं होता है मगर दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही एक Apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप कई सारे Apps के दो Account को इस्तेमाल कर सकते हो। और आप इसमें गेम का भी Double Apps बना सकते हो। Dual Apps क्या है? Dual Apps के क्या-क्या फीचर्स हैं? Dual Apps कैसे डाउनलोड करते हैं? चलिए शुरू करते हैं-
Dual Apps क्या है? What Is Dual Apps In Hindi
दोस्तों आप लोगों को इस Apps के नाम से ही पता चलता होगा। कि आप इससे फोन में Dual Apps इस्तेमाल कर सकते है। मगर आपको कई फोन में यह सुविधा नहीं मिलती है। तो आप इस Apps का इस्तेमाल कर सकते हो।जैसे आपको फ़ोन में दो Account इस्तेमाल करने है।
Whatsapp और Facebook के आप ऐसे कई सारे Apps के Dual Account इस्तेमाल कर सकते हो। इसमे आप कोई भी Apps इस्तेमाल करोगे तो वैसा ही चलेगा जैसा आपका Original Apps चलता है बिलकुल Smooth और कोई भी परेशानी नही आएगी। और इस Apps में बहुत अच्छे अच्छे फ़ीचर्स भी है जिनके बारे में भी हम जांएगे।
Dual Apps के क्या – क्या फीचर है? | Feature of Dual Apps
इस ऐप में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं और आपकी फीचर का उपयोग कर सकते हैं उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- Dual Apps से आप किसी भी Social Media के Dual Account बना सकते हो।
- Dual Apps Se आप अपनी Work को अलग से manage कर सकते हो और लाइफ को अलग से।
- Dual Apps में आप Dual Game भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- Dual Apps के अंदर आप आप जब गेमिंग को Dual करके इस्तेमाल करोगे तो आपको कोई भी Problem नही आएगी।
- Dual Apps के अंदर आप Dark Mode का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Dual Apps को कैसे डाउनलोड करें?
इस Apps को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Play store पर लगभग अब तक 10+ लोगों ने डाउनलोड किया है इस Apps की रेटिंग 4.1है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Dual Apps को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
- फिर सर्च बॉक्स में क्लिक करके कीबोर्ड में Dual Apps लिख कर Type करके सर्च करें।
- फिर ये Apps आपके सामने आ जाएगा, फिर Install के बटन पर क्लिक करके इसे install कर ले।
- कुछ ही देर में यह अब आपके फोन में Successfully Install हो जाएगा।
- अब आप इस Apps को ओपन कर सकते हैं और किसी भी Social Media के Double Account को इस्तेमाल कर सकते हो। वो भी बहुत अच्छे तरीके से और इस Apps के फीचर्स को यूज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको Dual Apps के बारे में बताया। जिससे आप किसी भी Apps को Dual कर सकते हो और Dual करने के बाद इसमे बो Apps भी बहुत ही Smooth चलेगा। आशा करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।