डेस्क। मोबाइल स्मार्टफोन के क्षेत्र में आये दिन नए नए बदलाव होते रहते है ऐसा ही कुछ दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung इस साल करने वाली है। माना जा रहा है की इस साल स्मार्टफोन को Galaxy Flex/Fold के नाम से उतारा जा सकता है। हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिससे Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरा सेअटप और फोन के डिस्प्ले से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई है। उम्मीद की जा रही है की सैमसंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन Galaxy F सीरीज का हिस्सा होगा।
ETNews जोकि दक्षिण कोरिया की वेबसाइट है अनुसार स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें तीसरा कैमरा सुपर वाइड-एंगल सेंसर से लैस होगा। Samsung की आगामी फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अनुमान यह भी है की गैलेक्सी एस10 सीरीज के दो वेरिएंट ट्रिपल रियर सेंसर तो वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिलेगी।
अनुमान यह भी है की गैलेक्सी एस10 सीरीज के दो वेरिएंट ट्रिपल रियर सेंसर तो वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिलेगी।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
फोल्ड करने पर डिवाइस में यूजर 7.3 इंच के डिस्प्ले का लुत्फ उठा पाएंगे अगर यूजर डिवाइस को फोल्ड करता है तो 4.58 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। उम्मीद है कि Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Bixby 3.0 के साथ आ सकता है। अगले महीने फरवरी 2019 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के दौरान स्मार्टफोन को पेश किए जाने की भी उम्मीद है। बात की जाए कीमत की तो उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत 1,20,000 रुपये या इससे अधिक हो सकती है। यह स्मार्टफोन 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और सिल्वर रंग के साथ आ सकता है।
उम्मीद है कि सैमसंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन मार्च 2019 में Galaxy F सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी कंपनी ने फोन के लॉन्च डेट को लेकर चुप्पी साध रखी है।