11 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल का 14वां सीजन, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत – आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी 2021 को चेन्नई में किया जाएगा। इस नीलामी से पहले सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। खिलाड़ियों को ट्रेड करने की आखिरी तारीख 04 फ़रवरी है।
हाल ही में बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला है कि आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत 11 अप्रैल से और समापन 6 या 7 जून को हो सकता है। गौरतलब हो कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट, वनडे और टी2आई मैचों की सीरीज 28 मार्च को समाप्त हो जाएगी।
11 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल का 14वां सीजन, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत
BCCI के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए बयान में कहा, “अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा लिया जाएगा लेकिन संभवतः 11 अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरूआत हो सकती है। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त हो जाएगी और 11 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत होने पर खिलाड़ियों को अच्छा ब्रेक मिलेगा।”
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर अरूण धूमल ने पुष्टि किया कि इस साल बोर्ड आईपीएल 2021 के 14वें सीजन आ आयोजन भारत ममें कराने के मूड में है। इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में नहीं होगा। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन यूएई में हुआ था, जहाँ दुबई, शारजाह और अबु धाबी में मैच खेले गए थे।
उन्होंने कहा, “हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसका आयोजन कर पाएंगे। हम इस समय बैकअप के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि इसे यहीं पर करना चाहते हैं।”
पिछले सीजन चैंपियन रही थी मुम्बई
यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुम्बई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। मुम्बई इंडियंस आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है जो पाँच बार चैंपियन रह चुकी है। जब आईपीएल 2014 के शुरुआती 20 मैच यूएई में आयोजित किए गए थे, तब मुम्बई इंडियंस को वहाँ खेले गए सभी 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत में आकर उन्होंने 9 में से 7 मैचों में जीत हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन पिछले सीजन में मुम्बई इंडियंस 14 में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर रही।
आईपीएल के किस सीजन में कौन रहा है चैंपियन?
आईपीएल के अब तक के इतिहास में मुम्बई इंडियंस सर्वाधिक 5 बार, चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार और कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार चैंपियन रही हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक बार चैंपियन रहीं हैं।
- आईपीएल 2008: राजस्थान रॉयल्स
- आईपीएल 2009: डेक्कन चार्जर्स
- आईपीएल 2010: चेन्नई सुपर किंग्स
- आईपीएल 2011: चेन्नई सुपर किंग्स
- आईपीएल 2012: कोलकाता नाइट राइडर्स
- आईपीएल 2013: मुम्बई इंडियंस
- आईपीएल 2014: कोलकाता नाइट राइडर्स
- आईपीएल 2015: मुम्बई इंडियंस
- आईपीएल 2016: सनराइजर्स हैदराबाद
- आईपीएल 2017: मुम्बई इंडियंस
- आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स
- आईपीएल 2019: मुम्बई इंडियंस
- आईपीएल 2020: मुम्बई इंडियंस