1 . वैसे तो सभी दिनों का अपना अपना महत्व होता है लेकिन कुछ वार विशेष होते है जैसे शनिवार , वैसे तो हर इंसान अपने दिन को अच्छा बनाने के लिए पूरी कोशिश करता है लेकिन कई बार अच्छा करने के चक्कर में उल्टा पुल्टा हो जाता है।
2 . शनिवार को काले रंग का बहुत महत्व होता है , शनिवार के दिन काले कुत्ते, काली बिल्ली,काला कौवा और बहुत से काले रंग के जीवों का महत्व होता है इसलिए इनको रोटी या तिल के लड्डू खिलाने चाहिए।
3 . शनिवार की रात को अनार की कलम से लाल चन्दन में ‘ॐ ह्वीं’ को भोजपत्र पर लिखे, इससे आपका बुद्धि बल तेज़ होगा ।
4 . शनिवार के दिन सरसों के तेल से बने सामग्री को दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
5 . शनिवार के दिन शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत और एक बरगद का पत्ता लेकर उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें फिर पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इससे आपकी सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जायेंगी।