ब्रिटेन में पाया गया नए प्रकार का कोरोना वायरस, अब तक 70 देशों में फैला – अब तक विश्व भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 10.40 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है। आंकडो की मानें तो 7.32 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 21.82 लाख मरीज अपनी जान गँवा चुके हैं। पिछले माह ब्रिटेन में नए प्रकार का कोविड पाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसको लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नए प्रकार का कोरोना वायरस अब तक 70 देशों में फैल चुका है। अमेरिका में फिर से कोरोना वायरस बीमारी (कोविड) के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को किया सतर्क
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले महीने ब्रिटेन में पाए गए नए प्रकार के कोरोना वायरस को पहले से अधिक खतरनाक बताया है। WHO के मुताबिक, ब्रिटेन में पाया गया नए प्रकार का कोरोना वायरस अब तक 70 देशों में अपनी पकड़ बना चुका है। यह नए प्रकार का वायरस पुराने वायरस ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह पुराने वायरस के मुकाबले अधिक तेजी से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट भी जारी की है। WHO ने इस नए प्रकार के वायरस को B.1.1.7 या VOC 202012/01 नाम दिया है। अच्छी बात यह है कि ब्रिटेन, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड्स में इस नए प्रकार के कोविड के मामले तेजी से कमी आई है।
ब्रिटेन में पाया गया नए प्रकार का कोरोना वायरस दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस से है अलग
ब्रिटेन में पाया गया नए प्रकार का कोरोना वायरस दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस से अलग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया वायरस उतनी तेजी से नहीं फैलता जितना पुराना और ब्रिटेन में पाया गया वायरस फैलता है। गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना वायरस अब तक 31 देशों में पहुंच चुका है।
विश्व भर में 15 प्रतिशत कोविड मामलों में आई कमी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले सप्ताह विश्व भर में कोरोना संक्रमण के मामले उसके पिछले सप्ताह से 15% कम हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद एक सप्ताह में दर्ज की गई मामलों की यह सबसे कम दर है। WHO के रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह पूरी दुनिया में लगभग 41 लाख कोविड के मामले सामने आए। इतना ही नहीं विश्व भर में पिछले हफ्ते हुई कुल मौतों में से अकेले अमेरिका में ही 47% मौतें हुईं थी। यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड के मामलों में 20% की कमी हुई, जबकि अफ्रीका में 16% और ईस्ट एशिया में कोविड के मामलों में 5% की कमी दर्ज की गई।
इजरायल में कोविड से बचने के लिए टीकाकरण अभियान जारी
इजरायल में 82% आबादी को टीके लगाए जा चुके हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में कहा कि टीकाकरण और वायरस के अंत के बीच रेस जारी है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की एक ऑनलाइन समिट में नेतन्याहू ने कहा कि हमें खतरे वाले लोगों के टीकाकरण के लिए तेजी से काम करना होगा। हम अपने देश के 82% लोगों को टीका लगा चुके हैं, लेकिन यह काफी नहीं है। हमें कम से कम 95% आबादी को टीके लगाने होंगे। यह कोई छोटा काम नहीं है।