दुनियाभर में ऐसी कई चीज़े है, जो न सिर्फ अपनी अद्भुत संरचना के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में एक वाट प महा चेदि खेव (Wat Pa Maha Chedi Kaew) नाम का मंदिर है. साल 1984 में बने इस मंदिर की ख़ास बात ये है कि इसे बनाने के लिए करीबन 15 लाख से अधिक बीयर बोतलों का इस्तेमाल किया गया है.
मंदिर की दीवारों पर न सिर्फ बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई है बल्कि यहां के वॉशरुम और सीढ़ियों को भी बनाने के लिए अलग-अलग रंगों की बियर बोटल्स का इस्तेमाल किया गया है. तो वहीं बात करें मंदिर के रेलिंग फर्श की तो, वो भी अलग अलग ब्रांड के बियर व बोतल की ढक्कनों से बनाया गया हैं.
वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि मंदिर जैसी इस पवित्र जगह को बनाने में बियर की बोटल्स का इस्तेमाल क्यों किया गया है? तो आपको बता दें, कि एटलस ओबस्क्युअर, की रिपोर्ट के मुताबिक, आज से तकरीबन 30 साल पहले मंदिर के भिक्षु समुद्र में बढ़ते कचरे की वजह से काफ़ी परेशान थे और उन्होनें इस समस्या से निजात पाने के लिए वहां के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वो समुद्र में जमा हो रही बोतलों को रीसाइकल करने में मदद करें. इसके बाद से ही काफी लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए, मंदिर के निर्माण के लिए खाली बीयर की बोतलों को जमा करना शुरू कर दिया.
बता दें कि बौद्ध भिक्षुओं ने बीयर की बोतलों से मंदिर के अलावा, शमशान, जल टावर और शौचालय तक बना डाला है. इस मंदिर को बनाने में लगभग 2 साल का समय लगा था और इसे बौध धर्म के अनुयायी चलाते हैं. वैसे अगली बार आप भी जब थाईलैंड घूमने के लिए जाएं तो बीयर की बोतलों से बने इस मंदिर में जाना मत भूलें