यह फोटो चीन मे स्थित बिग पिकस्ल टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन नामक कंपनी ने ली है यह फोटो शंघाई शहर के ओरिएंटल पर्ल टावर की है इस फोटो की खासियत यह है कि आप इसमें कई किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोई वस्तु या सड़क पर खड़ा लड़के के हाथ पर बनी घड़ी मे समय भी साफ देख सकते हैं ऐसा इस लिये हो रहा है क्योंकि यह फोटो 195 गीगा पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन से ली गई है |
चीन की एक कंपनी ने पहली बार 195 गीगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन की कुछ फोटो खींची है जिसमें आप किसी कार की फोटो खींचने के बाद कार का नम्बर भी साफ देख सकते हो क्योंकि इसे 195 गीगापिक्सल के कैमरे से लिया गया है |
यह फोटो एक ऑनलाइन टूल पर अपलोड किया गया था जिसके बाद यह फोटो इतना वायरल हुई कि Jingkun की वेबसाइट हैंग हो गयी थी क्योंकि बहुत सारे लोग उस फोटो को देखने के लिए साइट पर जा रहे थे जिसके बाद वेबसाइट ने डेड एंड दिखा दिया कि फोटो को थोड़ी देर बाद खोलें |